आधार डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए अवधि बधाई गयी। अब 14 December 2024 तक डाटा उपलोड कर सकोगे।
जिसका आधार १० साल पहले बना है और कभी भी बायोमेट्रिक अपडेट नहीं किया गया है। वो आधार कार्ड को अपडेट करवाने की आखरी तारीख 14/12/2023 थी जो बढ़ा कर 14/06/2024 की गयी है।
आपके आधार कार्ड पर अंतिम नाम और पता आपका PAN कार्ड, चुनाव कार्ड, राशन कार्ड तीन में से २ मैच करना चाहिए उस पते का होना चाहिए। यदि नहीं तो कम से कम आपके बैंक खाते में वही पता होना चाहिए और साथ साथ एक अन्य आईडी प्रूफ (ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या पासपोर्ट) की आवश्यकता होगी।
यदि आपके पास उपरोक्त दस्तावेज हैं, तो इसे आधार की वेबसाइट (uidai.gov.in) पर अपलोड करना आवश्यक है।
आधार में मोबाइल लिंक होने पर ही वेबसाइट पर दस्तावेज अपलोड किए जा सकते हैं। और अगर लिंक्ड मोबाइल बंद हो चूका है तो उसे नया नंबर लिंक करवाना होगा, ओटीपी आयेगी तो ही आपका आधार बचाया जा सकता है।
ज्यादा जानकारी के लिए uidai.gov.in पर देखे या नजदीकी आधार सेण्टर जाये।